देश - 01 July, 2020

बिना मास्क व आरोग्य सेतु ऐप के नहीं मिलेगी इंट्री, ग्रुरुग्राम-फरीदाबाद में आज से खुलेंगे मॉल

 गुरुग्राम,फरीदाबाद  बीते तीन महीनों से लॉकडाउन के कारण ग्रुरुग्राम व फरीदाबाद में बंद पड़े शॉपिंग मॉल आज से खुल जाएंगे। केंद्र सरकार की एसओपी के अनुसार मॉल को खोला जाएगा। हालांकि,...

 गुरुग्राम,फरीदाबाद 
बीते तीन महीनों से लॉकडाउन के कारण ग्रुरुग्राम व फरीदाबाद में बंद पड़े शॉपिंग मॉल आज से खुल जाएंगे। केंद्र सरकार की एसओपी के अनुसार मॉल को खोला जाएगा। हालांकि, मॉल संचालकों को प्रशासनिक आदेशों का कड़ाई से पालन करना होगा। मॉल में बिना मास्क वाले लोगों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उधर, कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मॉल प्रबंधन ने अपनी तैयारी कर ली है।

मंगलवार को इन मॉल के प्रबंधक मॉल में आने वाले लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर तैयारियों में जुटे रहे। मॉल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जगह-जगह स्टीकर लगाए जा रहे हैं। वहीं सेनेटाइजर के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। मॉल में प्रवेश करने से पहले ही ग्राहक के हाथों को सेनेटाइजर से धुलवाया जाएगा। वहीं मॉल के अंदर भी पैर से चलने वाले सेनेटाइजर लगाए जा रहे हैं।

मास्क नहीं हुआ तो पार्किंग से ही लौटा दिया जाएगा
मॉल प्रबंधन कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे जरूरी मास्क पर खास ध्यान दे रहा है। मॉल की पार्किंग में यदि कोई व्यक्ति वाहन पार्क करने आता है तो सिक्योरिटी गार्ड सबसे पहले मास्क पर ध्यान देंगे। यदि किसी पर मास्क नहीं है तो उसे मॉल में वाहन पार्क नहीं करने दिया जाएगा।

मॉल जाने से पहले जान ले यह जरूरी नियम

मॉल में 65 वर्ष से ज्यादा के बुजुर्गों, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
लोगों को झुंड बनाकर खड़ा नहीं होने दिया जाएगा।
एक्सेलेटर पर एक वक्त में एक से ज्यादा व्यक्तियों को नहीं चढ़ने दिया जाएगा। ताकि उचित दूरी बनी रह सके।
मॉल में बच्चों के खेलने का एरिया और इनडोर खेल बंद रहेंगे।
मॉल में आने वाले लोगों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा।
काम पूछने के बाद ही मॉल में प्रवेश
ग्ररुग्राम के एमजी रोड स्थित सिटी सेंटर मॉल में भी सशर्त मॉल खोलने की तैयारी मंगलवार को ही पूरी कर ली गई। मॉल प्रबंधन ने निजी सुरक्षा कर्मियों को काम पूछने के बाद ही लोगों को अंदर जाने के लिए प्रवेश देने की अनुमति देने को कहा है। मॉल के ओपन एरिया में पहले की तरह बिना काम लोग बैठकर समय नहीं बिता सकेंगे। काम पूछने के बाद ही संबंधित दूकान या शोरूम पर व्यक्ति जा सकेगा। मॉल प्रबंधन ने फैसला मॉल में अनचाही भीड़ को काम करने के लिए लिया है। इसके अलावा मॉल में आने वालों के पहले हाथ सेनेटाइज करवाए जाएंगे और फिर उनका तापमान मापने के बाद ही अंदर प्रवेश मिलेगा। मॉल में स्थित कई खाने-पीने के रेस्टोरेँट चलाने वालों ने भी केवल अभी पैंकिग की ही सुविधा रखी है। उनके मुताबिक अभी वहां बैठकर खाने की सुविधा नहीं की गई है।

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती
गुरुग्राम के एमजीएफ मेट्रोपोलिटन मॉल में भी बुधवार से खोलने के लिए पूरे इंतजाम कर लिए गए है। इस मॉल में भी प्रवेश के लिए स्क्रीनिंग, सेनिटाइजर से हाथ साफ करने के साथ-साथ मास्क भी अनिवार्य किया गया है। मॉल के अंदर लिफ्ट और एक्सीलेटर पर भी नोटिस और निशान बनाए गए हैं। यहां पर भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। मॉल में बैठने से लेकर बाथरूम में भी शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए व्यवस्था की गई है। इसके अलावा हर फ्लोर पर गार्ड तैनात रहेंगे। ताकि अगर लोग एकत्रित हो या फिर दुकानों में भीड़ बढ़े तो वह लोगों को समझा सकें और नियमों का सख्ती से पालन हो सके।

अभी रेस्ट्रो बार वाले तैयार नहीं
क्राउन प्लाजा मॉल में रेस्ट्रो बार चलाने वाले मुकेश कुमार कहते हैं कि उनके बार में काम करने वाले कर्मचारी हिमाचल प्रदेश और उतराखंड के हैं। वहां से कर्मचारियों को बुलाना पड़ेगा। वहीं अभी बार खोलने लायक माहौल नहीं बना है। अभी थोड़ा समय लगेगा।

ICC चेयरमैन पद की रेस में सौरव गांगुली, जल्द शुरू होगी नए अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया

वर्षों से चली आ रही परंपरा, लद्दाख के चुशोत गांव में हर घर में है सैनिक

अमेरिका में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे, 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 52 हजार केस

BJP के दो नेताओं को कमलनाथ ने भेजा कानूनी नोटिस 

तेहरान में हुए मेडिकल क्लीनिक में भीषण बम धमाका, कम से कम 13 की मौत

छत्तीसगढ़ में लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में हो बेहतर कार्य-पर्यटन मंत्री

Doctor's Day: पेशंट निकली कोरोना पॉजिटिव तो फूट-फूटकर रोई डॉक्टर

बिना मास्क व आरोग्य सेतु ऐप के नहीं मिलेगी इंट्री, ग्रुरुग्राम-फरीदाबाद में आज से खुलेंगे मॉल

दुर्गम वन क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों-वनकर्मियों को 71 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

भारत स्पाइस-2000 बम का अडवांस वर्जन खरीदने की योजना बना रहा

वन्य प्राणी और अवयवों का अवैध व्यापार करने वाले गिरफ्तार

चीन को अब ऐसे 'शॉक' देने की तैयारी में भारत, पैंतरेबाजी नहीं छोड़ रहा चीन 

भारत में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 507 लोगों की मौत, 24 घंटे में सामने आए 18653 पॉजिटिव केस

केपी शर्मा ओली ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, खतरे में नेपाल के प्रधानमंत्री की कुर्सी

चीन ने LAC पर तैनात किए 20 हजार जवान, 10 हजार को बैकअप में पीछे रोका