आध्यात्म - 25 June, 2020

25जून गुरुवार आज का राशिफल

मेष: घर एवं बाहर आज दोनों जगह वाद-विवाद से बचें। आज यदि व्‍यवसाय में आप कुछ नया शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो जल्दबाजी ना करें। पहले संबंधित कार्य...


मेष:

घर एवं बाहर आज दोनों जगह वाद-विवाद से बचें। आज यदि व्‍यवसाय में आप कुछ नया शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो जल्दबाजी ना करें। पहले संबंधित कार्य के सभी पक्षों का सही ढंग से मूल्यांकन कर लें। इसके बाद ही किसी भी तरह का निर्णय लें। आप चाहें तो किसी बड़े-बुजुर्ग की भी राय ले लें। इसके अलावा नौकरी में आज आपके मान-सम्‍मान में वृद्धि होगी। विरोधी भी परास्‍त होंगे। भाग्‍य 78 प्रत‍िशत साथ रहेगा।
वृषभ:

पराक्रम में वृद्धि के योग हैं। इसके अलावा धन लाभ का योग है। आज किसी भी जगह की यात्रा मंगलमय रहेगी। कार्य पूर्ण होने के प्रबल आसार हैं। कार्य संबंधी किसी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। हो सकता है कि आप न जाना चाहें, लेकिन बाद में विचार बनें और आप यात्रा के लिए तैयार हो जाएं। बहरहाल ये यात्रा आपके लिए लाभकारी भी हो सकती है। किसी ऐसे व्‍यक्ति से भी मुलाकात संभव है, जो भविष्‍य में आपके लिए सफलता की तमाम संभावनाएं लेकर आएगा। भाग्‍य 89 प्रत‍िशत साथ रहेगा।
मिथुन:

आज कोई नया प्रॉजेक्‍ट या योजना प्रारंभ करना शुभ रहेगा। आज आपकी वाणी से निकले शब्द कल्याणकारी रहेंगे। आज आपकी धार्मिक प्रवृत्ति बढ़ेगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। इसके अलावा आज आपको सामाजिक सम्मान मिलने के भी योग हैं। मित्रों के साथ लंबी यात्रा पर भी जाना हो सकता है। दांपत्‍य जीवन में सरसता बनी रहेगी। भाग्‍य 87प्रत‍िशत साथ रहेगा।
कर्क:

आज सोचा हुआ कार्य पूर्ण होगा। व्‍यवसाय में आज किसी भी कार्य को करेंगे तो सिद्धि प्राप्त होगी। आज के दिन किसी इलेक्‍ट्रॉनिक संबंधी कारोबार शुरू करने में धन खर्च का योग बन रहा है। कुल मिलाकर शुभ दिन रहेगा। बच्‍चों की कॉपी-किताबों संबंधी खर्चे बढ़ेंगे। इसके अलावा परिवार के किसी व्‍यक्ति से उपहार मिलने का भी योग बन रहा है। मानसिक तनाव हो सकता है। चोट-चपेट की आशंका है। वाहन चलाने में सावधानी बरतें। भाग्‍य 76 प्रतिशत साथ रहेगा।
सिंह:

आज किसी को उधार देने से बचें। धन व्यय के योग हैं, यात्रा में कष्ट एवं मानसिक तनाव रह सकता है। किसी भी कार्य के लिए घर से निकलने से पहले दान जरूर दें। अगर आप व्यापारी हैं तो हो सकता है आज आपको अनावश्यक अधिक परिश्रम करना पड़ जाए। लेकिन निराश या फिर हार बिल्‍कुल न मानें, क्‍योंकि अंत में जीत आपकी ही होगी। वहीं नौकरी में हैं तो आज हो सकता है कि उच्‍चाधिकारियों के क्रोध का सामना करना पड़े। शाम तक स्थितियां आपको अपने फेवर में नजर आने लगेंगी। भाग्‍य 89 प्रत‍िशत साथ रहेगा।
कन्या:

कार्यों में आने वाली बाधाएं स्वतः दूर होने लगेंगी। शुभ समाचार मिलेगा इससे आपका मनोबल बढ़ेगा एवं सर्वव्यापी लाभ के प्रबल संकेत म‍िल रहे हैं। कार्यक्षेत्र में यदि किसी नई योजना की जिम्‍मेदारी सौंपी जाए तो उससे पल्‍ला झाड़ने के बजाए स्‍वीकार कर लें। भविष्‍य में लाभ होने के योग हैं। घर-परिवार में किसी के साथ बहस करने से बचें। इससे आप काफी आहत हो सकते हैं और सामने वाले को भी ठेस पहुंचेगी। बेहतर यही होगा क‍ि आप अपनी वाणी पर संयम रखें। भाग्‍य 83 प्रत‍िशत साथ रहेगा।
तुला:

कर्मक्षेत्र में सफलता म‍िलने के योग बन रहे हैं। घर में सुख-सुविधा में वृद्धि होगी। नए संपर्क बनेंगे जो आगे जाकर आपको शुभ फल प्रदान करेंगे। इसके अलावा आज अविवाहितों के विवाह के भी योग बन रहे हैं। हो सकता है कुछ रिश्‍ते भी घर आएं और आपको समझ न आएं। लेकिन आप कुछ भी कहने से बचें। बेहतर यही होगा क‍ि यह फैसला आप परिवार के सदस्‍यों पर ही छोड़ दें। रात्रि के समय परिवार के साथ वक्‍त हंसी-मजाक में बीतेगा। भाग्‍य 67फीसदी साथ है।
वृश्चिक:

आज भाग्य का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। क‍िसी धार्मिक स्थल की सैर पर भी जाने का प्‍लान कर सकते हैं। इस वक्‍त अपने इष्ट, देवी-देवता के दर्शन से मनोकामना पूर्ण होगी। सेहत के मामले में भी आज का द‍िन शुभ रहने वाला है। लंबे समय से चली आ रही घुटनों की समस्‍या आज सॉल्‍व हो सकती है। कारोबार की बात करें तो आज आप नए कारोबार को शुरू करने में होने वाले खर्च का आंकलन करेंगे। इसके अलावा हो सकता है शेयर में भी निवेश कर सकते हैं। लेकिन ध्‍यान रखें क‍ि पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही शेयर में पैसे लगाएं। भाग्‍य 96प्रतिशत साथ है।
धनु:

आज यात्रा में सावधानी बरतें। चोट-चपेट की संभावना है। इसके अलावा व्‍यवसाय करते हैं तो आज वाद-विवाद की भी संभावनाएं बन रही हैं। इसलिए बेहतर यही होगा क‍ि सोच-समझकर ही लोगों से बात करें। पत्‍नी के साथ भी क‍िसी बात को लेकर बहस हो सकती है। रिश्‍तों को लेकर सजग रहें। बेवजह छोटी-छोटी बातों को तूल न दें। अन्‍यथा परेशानी हो सकती है। माता-पिता से उपहार मिलने का योग है। बचत की योजनाओं के बारे में भी विचार कर सकते हैं। भाग्‍य 64 प्रत‍िशत साथ है।

मकर:

जीवनसाथी से सहयोग म‍िलेगा। अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे। घर में कोई आज आपको विरोधियों से बचकर काम करने की आवश्‍यकता है। अन्‍यथा आपको मिलने वाली नई उपलब्‍धि में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ नए दायित्‍वों में भी वृद्धि होगी। इसको सहर्ष स्‍वीकार करने में आपके लिए लाभ की स्थितियां बनने का योग है। बहरहाल जो भी फैसला करें उसमें किसी की राय जरूर ले लें। आज क‍िसी मांगलिक कार्य या उसकी तैयारी हो सकती है। भाग्‍य 57प्रत‍िशत साथ है।

कुंभ:

क्रोध पर नियंत्रण रखें तो शत्रुओं पर विजय म‍िलेगा। अचानक मिली किसी शुभ सूचना से मन प्रसन्न रहेगा। ससुराल पक्ष से उपहार मिलने के योग बन रहे हैं। फर्नीचर संबंधी कार्यों में भी धन खर्च हो सकता है। सायंकाल संतान पक्ष से अचानक शुभ समाचार मिल सकता है। वह किसी प्रतियोगिता में अव्‍वल आ सकता है या फिर किसी और दिशा में बेहतर कार्य करेगा। इससे आपका मन प्रसन्‍न रहेगा। दांपत्‍य जीवन सुखमय होगा। भाग्‍य 98प्रत‍िशत साथ रहेगा।
मीन:

अपनी योग्यता के अनुसार समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। संतान सुख, यात्रा में सफलता म‍िलने के योग हैं। नौकरी में यदि परिवर्तन करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो जब तक कोई दूसरी नौकरी न मिल जाए तब तक धैर्य बनाए रखें। अन्‍यथा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आज पिता के साथ किसी बात को लेकर कुछ बातचीत होने की स्थिति आ सकती है। लेकिन आप ऐसी परिस्थिति में शांत ही रहें और उनकी बातों को चुपचाप सुन लें। इससे संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी अन्‍यथा र‍िश्‍तों में दूर‍ियां आ सकती हैं।

ICC चेयरमैन पद की रेस में सौरव गांगुली, जल्द शुरू होगी नए अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया

वर्षों से चली आ रही परंपरा, लद्दाख के चुशोत गांव में हर घर में है सैनिक

अमेरिका में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे, 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 52 हजार केस

BJP के दो नेताओं को कमलनाथ ने भेजा कानूनी नोटिस 

तेहरान में हुए मेडिकल क्लीनिक में भीषण बम धमाका, कम से कम 13 की मौत

छत्तीसगढ़ में लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में हो बेहतर कार्य-पर्यटन मंत्री

Doctor's Day: पेशंट निकली कोरोना पॉजिटिव तो फूट-फूटकर रोई डॉक्टर

बिना मास्क व आरोग्य सेतु ऐप के नहीं मिलेगी इंट्री, ग्रुरुग्राम-फरीदाबाद में आज से खुलेंगे मॉल

दुर्गम वन क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों-वनकर्मियों को 71 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

भारत स्पाइस-2000 बम का अडवांस वर्जन खरीदने की योजना बना रहा

वन्य प्राणी और अवयवों का अवैध व्यापार करने वाले गिरफ्तार

चीन को अब ऐसे 'शॉक' देने की तैयारी में भारत, पैंतरेबाजी नहीं छोड़ रहा चीन 

भारत में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 507 लोगों की मौत, 24 घंटे में सामने आए 18653 पॉजिटिव केस

केपी शर्मा ओली ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, खतरे में नेपाल के प्रधानमंत्री की कुर्सी

चीन ने LAC पर तैनात किए 20 हजार जवान, 10 हजार को बैकअप में पीछे रोका