दुनिया - 24 June, 2020

चीन ने फिर गलवान हिंसा पर भारत पर लगाया आरोप 

 बीजिंग  चीन ने एक फिर भारत के खिलाफ झूठ बोलते हुए गलवान में 15 जून को हुई हिंसा के लिए नई दिल्ली को कसूरवार ठहराया है। चीन के विदेश मंत्रालय और...

 बीजिंग 
चीन ने एक फिर भारत के खिलाफ झूठ बोलते हुए गलवान में 15 जून को हुई हिंसा के लिए नई दिल्ली को कसूरवार ठहराया है। चीन के विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की तरफ से भारत पर इसके लिए आरोप लगाने के साथ ही कहा है कि भारतीय विदेश मंत्रालय और भारतीय मीडिया पर घटना के दुष्प्रचार का ठीकरा फोड़ा है।

एक दिन पहले दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए 22 जून को हुई कमांडर स्तर की बैठक को सार्थक बताने के बाद चीन के दोनों मंत्रालयों ने नई दिल्ली पर द्विपक्षीय समझौते और अंतरराष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन और हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से ‘अंतरराष्ट्रीय नियमों’ के शब्द को शामिल जाना भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की तरफ से रूस-भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान इसके महत्व के जिक्र किए जाने के संदर्भ में हो सकता है। गौरतलब है कि 15 जून को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे हालांकि चीन ने हताहत की बात तो मानी लेकिन अपने सैनिकों के मरने का आंकड़ा नहीं बताया था।
 
जब यह पूछा गया कि क्यों चीन का विदेश मंत्रालय हिंसा की बात को दोहरा रहा है जबकि सीमा पर शांति और अमन बहाल करने के लिए हो रही बातचीत के बीच नई दिल्ली ने हिंसा को लेकर बीजिंग के एकतरफा बयान को खारिज कर दिया है। इसके जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने आज मंत्रालय की ब्रीफिंग के दौरान कहा, "मैंने जो कुछ भी कहा है, मेरे बयान का मतलब पूरी स्थिति को स्पष्ट करना है। सभी को सच्चाई बताना है। हमने यह बयान दिया क्योंकि भारत का विदेश मंत्रालय और भारतीय मीडिया ने गलत रिपोर्ट्स दी है।"

इससे पहले, मंगलार को झाओ ने भारत के केन्द्रीय मंत्री वी.के. सिंह के उस बयान को खारिज कर फेक न्यूज बताया था, जिसमें सिंह ने यह कहा था कि भारतीय सेना के मुकाबले में चीनी सेना को दोगुना नुकसान हुआ। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि दोनों पक्षों के विदेश मंत्रियों ने 17 जून को फोन पर बातचीत के दौरान इस गंभीर मसले पर न्यायोचित तरीके से निपटने पर सहमति जताई थी।

उन्होंने कहा, ''दोनों पक्ष कमांडर स्तर की वार्ता में हुई सहमति का पालन करेंगे और हालात को यथासंभव जल्द शांत करेंगे। दोनों पक्ष अब तक हुए समझौते के अनुरूप सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन-चैन बनाकर रखेंगे।'' झाओ ने कहा कि 22 और 23 जून को कमांडर स्तर की दूसरे दौर की बैठक हुई जिसमें दोनों पक्षों ने हालात को शांत करने एवं संयुक्त तरीके से शांति को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने पर सहमति जताई।

भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग सो, गलवान घाटी, डेमचोक और दौलत बेग ओल्डी में गतिरोध की स्थिति बनी हुई है।

ICC चेयरमैन पद की रेस में सौरव गांगुली, जल्द शुरू होगी नए अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया

वर्षों से चली आ रही परंपरा, लद्दाख के चुशोत गांव में हर घर में है सैनिक

अमेरिका में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे, 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 52 हजार केस

BJP के दो नेताओं को कमलनाथ ने भेजा कानूनी नोटिस 

तेहरान में हुए मेडिकल क्लीनिक में भीषण बम धमाका, कम से कम 13 की मौत

छत्तीसगढ़ में लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में हो बेहतर कार्य-पर्यटन मंत्री

Doctor's Day: पेशंट निकली कोरोना पॉजिटिव तो फूट-फूटकर रोई डॉक्टर

बिना मास्क व आरोग्य सेतु ऐप के नहीं मिलेगी इंट्री, ग्रुरुग्राम-फरीदाबाद में आज से खुलेंगे मॉल

दुर्गम वन क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों-वनकर्मियों को 71 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

भारत स्पाइस-2000 बम का अडवांस वर्जन खरीदने की योजना बना रहा

वन्य प्राणी और अवयवों का अवैध व्यापार करने वाले गिरफ्तार

चीन को अब ऐसे 'शॉक' देने की तैयारी में भारत, पैंतरेबाजी नहीं छोड़ रहा चीन 

भारत में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 507 लोगों की मौत, 24 घंटे में सामने आए 18653 पॉजिटिव केस

केपी शर्मा ओली ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, खतरे में नेपाल के प्रधानमंत्री की कुर्सी

चीन ने LAC पर तैनात किए 20 हजार जवान, 10 हजार को बैकअप में पीछे रोका