नई दिल्ली
1- मेष राशि
बहुत दिनों से किसी मौके का इंतज़ार कर रहे थे तो समझ लीजिए कि आज वो दिन आ गया है. ऐसा मौका जिसमें आपको धन, व्यापार और जीवन से संबंधित लाभ मिलेगा. भूमि से जुड़ी चीज़ों में आपको आराम मिलेगा.
2- वृष राशि
धन के आदान-प्रदान में आपको थोड़ा सतर्क रहना चाहिए. आपसे जो लोग शिक्षा से जुड़े हैं, उनको पहले से ज़्यादा सचेत रहने की जरूरत है. धन से संबंधित चीज़ों में आपको सावधान रहना होगा. किसी लोन की किश्त आपको परेशान कर सकती है.
3- मिथुन राशि
किसी भी प्रकार की गलतफहमी को दूर करने का प्रयास करें. आपके संबंध घनिष्ठ होंगे और साथ ही साथ एक नए जीवनसाथी का भी जीवन में आभास आपको महसूस होगा. आपके पुराने संबंध भी घनिष्ठ होंगे और धन लाभ होगा.
4- कर्क राशि
मन में किसी चीज़ को लेकर बेचैनी रह सकती है. छोटी बातों को लेकर उलझनों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन आपको तनाव पहले से ज़्यादा महसूस होगा.
5- सिंह राशि
भविष्य से जुड़ी तमाम नीतियां आज के दिन आप बना सकते हैं. काम और करियर से जुड़ी प्लानिंग के लिए आज का दिन लाभकारी रहेगा. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा.
6- कन्या राशि
किसी छुपे हुए रोग के लक्षण यदि हों तो उसकी तुरंत जांच कराएं. आज के दिन आपको स्वास्थ्य के प्रति सजग पहले से ज़्यादा सजग रहना जरूरी है. किसी अपने के द्वारा विश्वासघात हो सकता है.
7- तुला राशि
यदि आप बहुत दिनों से किसी अच्छी खबर का इंतज़ार कर रहे हैं, तो समझ लीजिए कि आज के दिन आपको गुड न्यूज मिलेगी. जिससे आपका दिन बन जाएगा. मन में उत्साह और परिवार में खुशहाल माहौल बना रहेगा.
8- वृश्चिक राशि
स्वास्थ्य के प्रति आपको सजग रहना ज़रूरी है. हालांकि, एक स्थान पर रहने के कारण आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है. आपको मेडिटेशन या ऐसा कार्य करना चाहिए जिसमें आपका मन लगा रहे.
9- धनु राशि
आपकी मेहनत का पैसा कहीं फंस सकता है, जिससे आपको तनाव महसूस होगा. किसी चीज में गलत निवेश आपको परेशान कर सकता है. आप में से कई लोगों को धन से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा.
10- मकर राशि
अधूरे कार्य पूरे होने से मन में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा. आप में से जो लोग विवाह के लिए उत्सुक हैं या वैवाहिक उम्र के हैं तो उनकी बात विवाह तक पहुच सकती है. घर से जुड़ी समस्या का अंत होगा.
11- कुंभ राशि
अनिद्रा या अति निद्रा दोनों ही आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं. मन में तनाव रहेगा छोटी बातों को लेकर . मानसिक तनाव आपको आज के दिन घेरकर रखेगा . स्वास्थ्य के प्रति आपको सजग रहना ज़रूरी है.
12- मीन राशि
स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधान रहना ज़रूरी है. इसके अलावा वाहन मशीनरी के प्रयोग इत्यादि में भी सावधानी रखें. यदि आपको किसी व्यक्ति विशेष पर बहुत विश्वास है तो थोड़ा सावधान हो जाएं.
ICC चेयरमैन पद की रेस में सौरव गांगुली, जल्द शुरू होगी नए अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया |
|
वर्षों से चली आ रही परंपरा, लद्दाख के चुशोत गांव में हर घर में है सैनिक |
|
अमेरिका में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे, 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 52 हजार केस |
|
BJP के दो नेताओं को कमलनाथ ने भेजा कानूनी नोटिस |
|
तेहरान में हुए मेडिकल क्लीनिक में भीषण बम धमाका, कम से कम 13 की मौत |
|
छत्तीसगढ़ में लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में हो बेहतर कार्य-पर्यटन मंत्री |
|
Doctor's Day: पेशंट निकली कोरोना पॉजिटिव तो फूट-फूटकर रोई डॉक्टर |
|
बिना मास्क व आरोग्य सेतु ऐप के नहीं मिलेगी इंट्री, ग्रुरुग्राम-फरीदाबाद में आज से खुलेंगे मॉल |
|
दुर्गम वन क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों-वनकर्मियों को 71 लाख रुपये की आर्थिक सहायता |
|
भारत स्पाइस-2000 बम का अडवांस वर्जन खरीदने की योजना बना रहा |
|
वन्य प्राणी और अवयवों का अवैध व्यापार करने वाले गिरफ्तार |
|
चीन को अब ऐसे 'शॉक' देने की तैयारी में भारत, पैंतरेबाजी नहीं छोड़ रहा चीन |
|
भारत में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 507 लोगों की मौत, 24 घंटे में सामने आए 18653 पॉजिटिव केस |
|
केपी शर्मा ओली ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, खतरे में नेपाल के प्रधानमंत्री की कुर्सी |
|
चीन ने LAC पर तैनात किए 20 हजार जवान, 10 हजार को बैकअप में पीछे रोका |