नई दिल्ली
1- मेष राशि
चंद्रग्रहण आपके लिए बहुत सारी नई चीज़ें लेकर आएगा. आपके भाग्य उदय का समय है. आपकी मित्रताएं घनिष्ठ होंगी और आपमें अद्भुत आत्मविश्वास बना रहेगा. अपने विश्वास के दम पर आप आगे बढ़ पाएंगे.
2- वृष राशि
आपके व्यावसायिक जीवन के लिए चंद्रग्रहण बहुत अच्छा रहेगा. वहीं स्वास्थ्य के प्रति आपको सजग रहना रहेगा. बेवजह तनाव से बचना होगा. घर में कोई खराब केमिकल ना हो इसका भी खयाल रखना होगा.
3- मिथुन राशि
आपमें से कई लोग मान सम्मान प्राप्त करेंगे. धन लाभ होगा और प्रमोशन के योग बन रहे हैं. साथ ही आप में से कई लोगों के लिए कार्यस्थल पर एक नए ऑफिस रेनोवेशन के योग बन रहे हैं.
4- कर्क राशि
आपकी लाभ और विद्या की स्थिति बन रही है. सरकार द्वारा आपका कारोबार बढ़ेगा. लेकिन ये ध्यान रखना हैं कि आपके अपनी पत्नी से संबंध अच्छे रहें.
5- सिंह राशि
आपको धन से जुड़ी भी समस्या नहीं आएगी. पैत्रिक संपत्ति और उपहार खासकर किसी महिला द्वारा या फिर अपनी माता द्वारा आपको इस सप्ताह प्राप्त होगा. गुप्तविद्याओं में आपकी रूचि बढ़ेगी.
6- कन्या राशि
आपमें उत्साह बना रहेगा और आपका प्रभावशाली व्यक्तित्व बहुत सारी जगहों पर आपको नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएगा. आर्थिक स्थिति को खास बनाने के लिए आपको प्रयासरत रहना होगा.
7- तुला राशि
आपका भाग्य पूर्णतः आपका साथ देगा. आपकी मित्रता बहुत घनिष्ठ होगी. आपके संबंध बहुत घनिष्ठ होंगे. किसी महिला मित्र से संबंध और अच्छे होंगे.
8- वृश्चिक राशि
यह चंद्रग्रहण आपको कई नए लोगों से मिलवाएगा. आपके खर्चे काफी हद तक कम हो जाएंगे. आपके कुछ संबंध बहुत गहरे होंगे. परिवार से आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी.
9- धनु राशि
आपकी रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी. ब्लडप्रेशर या फिर रक्त से संबंधित बीमारी वाली महिलाओं को परेशानी आ सकती है. किसी पुराने लोन की किश्त चुकता कर सकते हैं.
10- मकर राशि
यह चंद्रग्रहण आपके लिए पारिवारिक सुख और सरकारी लाभ लेकर आएगा. सरकार से जुड़े कार्य द्वारा लाभ उठा सकते हैं. किसी योजना द्वारा भी लाभ उठा सकते हैं. सरकारी नौकरी का लाभ मिलेगा.
11- कुम्भ राशि
आप के लिए बहुत नई चीजें होंगी. स्वास्थ्य को लेकर आपको काफी सजग रहना पड़ेगा. आप में से कई लोगों के लिए उच्च रक्तचाप परेशानी का कारण बन सकता है. वहीं आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है.
12- मीन राशि
आपके लिए पैत्रिक संपत्ति से लाभ मिलेगा. आपकी मित्रता थोड़ी सी गड़बड़ा सकती है. गुप्त ज्ञान के मामले में आपकी रूचि बढ़ेगी और पुराने कर्ज की किश्त आप चुका पाएंगे.
ICC चेयरमैन पद की रेस में सौरव गांगुली, जल्द शुरू होगी नए अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया |
|
वर्षों से चली आ रही परंपरा, लद्दाख के चुशोत गांव में हर घर में है सैनिक |
|
अमेरिका में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे, 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 52 हजार केस |
|
BJP के दो नेताओं को कमलनाथ ने भेजा कानूनी नोटिस |
|
तेहरान में हुए मेडिकल क्लीनिक में भीषण बम धमाका, कम से कम 13 की मौत |
|
छत्तीसगढ़ में लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में हो बेहतर कार्य-पर्यटन मंत्री |
|
Doctor's Day: पेशंट निकली कोरोना पॉजिटिव तो फूट-फूटकर रोई डॉक्टर |
|
बिना मास्क व आरोग्य सेतु ऐप के नहीं मिलेगी इंट्री, ग्रुरुग्राम-फरीदाबाद में आज से खुलेंगे मॉल |
|
दुर्गम वन क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों-वनकर्मियों को 71 लाख रुपये की आर्थिक सहायता |
|
भारत स्पाइस-2000 बम का अडवांस वर्जन खरीदने की योजना बना रहा |
|
वन्य प्राणी और अवयवों का अवैध व्यापार करने वाले गिरफ्तार |
|
चीन को अब ऐसे 'शॉक' देने की तैयारी में भारत, पैंतरेबाजी नहीं छोड़ रहा चीन |
|
भारत में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 507 लोगों की मौत, 24 घंटे में सामने आए 18653 पॉजिटिव केस |
|
केपी शर्मा ओली ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, खतरे में नेपाल के प्रधानमंत्री की कुर्सी |
|
चीन ने LAC पर तैनात किए 20 हजार जवान, 10 हजार को बैकअप में पीछे रोका |