आध्यात्म - 03 June, 2020

03 जून बुधवार आज का राशिफल

मेष: आज अगर कोई नया कार्य शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो द‍िन अच्‍छा है। ध्‍यान रखें मन लगाकर कोई भी काम करेंगे तो उसमें आपको सफलता जरूर...

मेष:

आज अगर कोई नया कार्य शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो द‍िन अच्‍छा है। ध्‍यान रखें मन लगाकर कोई भी काम करेंगे तो उसमें आपको सफलता जरूर म‍िलेगी। आज अविवाहितों के विवाह की बात आगे बढ़ेगी। पर‍िवार के लिए आज का द‍िन सुखमय है। भाग्‍य 89 प्रत‍िशत साथ है।
वृषभ:

आज ग्रह-नक्षत्र आपको संघर्ष के बाद सफलता दिलाऐंगे। कोई नया ऑर्डर म‍िलने की संभावना है। आज आपके व‍िरोधी चाहकर भी आपको परेशान नहीं कर सकेंगे। आय-संपत्ति के लिए शुभ द‍िन है। क‍िसी नए साझेदार के जुड़ने से आपके कारोबार में सफलता का योग बन सकता है। भाग्‍य 94 प्रत‍िशत साथ रहेगा।
मिथुन:

आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण लाभ ले सकेंगे। नौकरी में हैं तो आज आपको अपनी प्रतिभा का लाभ मिलेगा। सभी आपकी तारीफें करेंगे और कुछ नई योजनाओं से आपको लाभ भी मिल सकता है। प्रेम-प्रसंग में आपको सफलता म‍िलेगी। भौतिक विकास का अच्छा योग है। समाज में शुभव्यय से आपकी कीर्ति बढ़ेगी। भाग्‍य 91 प्रत‍िशत साथ रहेगा।
कर्क:

आज कार्यक्षेत्र हो या पर‍िवार हर जगह क्रोध पर नियंत्रण रखना जरूरी है। इसके अलावा आज के द‍िन अनावश्यक वाद-विवाद से बचना ही आपके लिए बेहतर होगा। सेहत का ध्‍यान रखें अन्‍यथा आपको आर्थिक रूप से भी नुकसान हो सकता है। ध्‍यान रखें कार्यक्षेत्र हो या फैम‍िली आज सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास और अमल न करें। भाग्‍य 63 प्रत‍िशत साथ रहेगा।
सिंह:

आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। आज का दिन भूमि और भवन की खरीददारी के लिए शुभ है। उत्तरार्ध में खर्चे बढ़ने के योग बन रहे हैं। लेकिन ध्‍यान रखें क‍ि बिना क‍िसी की सलाह लिए न‍िवेश न करें। आज क‍िसी कार्य से आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग है। पैरंट्स के साथ अच्‍छा वक्‍त बीतेगा। भाग्‍य 89 प्रतिशत आपके साथ है।

कन्या:

आज लेन-देन के कार्यों में सावधान रहें। आज न ही क‍िसी को उधार दें और न ही लें। लेकिन क‍िसी को पैसों की जरूरत हो तो उसे इंकार भी न करें। ग्रहों के मुताबिक आज धन हान‍ि का योग है। व्‍यवसाय करते हैं तो आज आपका ध्यान कई तरह की नई योजनाओं में लगेगा। लंबे समय से चल रहे किसी कानूनी विवाद में सफलता के योग बन रहे हैं। भाग्‍य 71 प्रत‍िशत साथ है।
तुला:

आज कार्यक्षेत्र में आपके प्रयास से सफलता म‍िलने की उम्‍मीद है। कार्य संबंधी स्थान परिवर्तन की आपकी योजना सफल भी हो सकती है। दिन के उत्तरार्ध में कार्य संबंधी कुछ उलझनें हो सकती हैं। व्‍यसाय में आपके अनुकूल वातावरण बनेगा। इसके अलावा आपके साझेदार भी पूरा सहयोग करेंगे। लेकिन किसी नए प्रॉजेक्‍ट को शुरू करने से पहले उस बारे में अच्‍छे से सोच-समझ लें। भाग्‍य 79प्रत‍िशत साथ है।
वृश्चिक:

आज खर्च की अधिकता रहेगी। किसी न किसी कारण से अनावश्यक खर्च लगा ही रहेगा। ध्‍यान रखें आज के दिन किसी से भी वाद-विवाद की स्थिति आए तो वहां से हट जाएं। इन मामलों से दूरी ही अच्छी है। व्यर्थ की यात्रा भी हो सकती है। सोच-समझकर ही कार्य-व्यवहार करें, कोई शुभ सूचना आ सकती है। मन प्रसन्‍न रहेगा। किसी पुराने दोस्‍त से मुलाकात होने के भी योग बन रहे हैं। भाग्‍य 65 प्रत‍िशत आपके साथ है।
धनु:

आज जोखिमपूर्ण कार्यों में निवेश न करें। शेयर खरीदने से पहले मार्केट वैल्‍यू जरूर देख और समझ लें। सिर दर्द संबंधी समस्‍या हो सकती है। पत्‍नी के साथ क‍िसी बात को लेकर व‍िवाद हो सकता है। प्रेम‍िका के साथ र‍िश्‍तों में दूर‍ियां आएंगी। बेहतर होगा र‍िश्‍तों में क‍िसी भी झूठ और फरेब से बचें। अन्‍यथा यह आपके लिए अत्‍यंत पीड़ादायी होगा। संतान की सेहत को लेकर टेंशन हो सकती है। भाग्‍य 53 प्रतिशत साथ है।
मकर:

प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग है। साहित्‍य के कार्यों में रूचि का योग है। आज का द‍िन आपके लिए सफलता एवं नई योजनाओं से भरा दिन रहेगा। सुख के साधन बढ़ेंगे। कारोबार संबंधी लगातार चल रहे प्रयासों में आज बेहतरी आने के योग हैं। आप ऐसे ही मेहनत और लगन से अपने कार्य को पूरा करने में लगे रहें। नए संपर्कों का भी योग बन रहा है। जो भविष्‍य में आपके लिए उन्‍नति के मार्ग खोलेंगे। भाग्‍य 74 प्रत‍िशत साथ है।

कुंभ:

आज आपकी धार्मिक प्रवृत्ति बढ़ेगी। नौकरी करते हैं तो आज के दिन कुछ ज्‍यादा ही सजग रहने की जरूरत है। दूसरों के मामलों में दखलअंदाजी करने से बचें। मान हानि हो सकती है। हालांकि आपका आज का दिन काफी रचनात्मक है। किसी क्रिएटिव काम को पूरा करने का भी योग बन रहा है। भाग्‍य 64 प्रत‍िशत साथ रहेगा।
मीन:

सावधानी पूर्वक कार्य आज आपको सफलता दिलाएगा। लेकिन जरा सी लापरवाही आपको नुकसान पहुंचा सकती है। आज परिवार में आपको वही जिम्‍मेदारी सौंपी जाएगी जो आपको सबसे ज्‍यादा प्रिय होगी। इससे आप पूरे मन से अपनी जिम्‍मेदारी का वहन करेंगे। साथ ही किसी बड़े बुजुर्ग का भी साथ मिलेगा। भाग्‍य 59 प्रत‍िशत साथ रहेगा।

ICC चेयरमैन पद की रेस में सौरव गांगुली, जल्द शुरू होगी नए अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया

वर्षों से चली आ रही परंपरा, लद्दाख के चुशोत गांव में हर घर में है सैनिक

अमेरिका में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे, 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 52 हजार केस

BJP के दो नेताओं को कमलनाथ ने भेजा कानूनी नोटिस 

तेहरान में हुए मेडिकल क्लीनिक में भीषण बम धमाका, कम से कम 13 की मौत

छत्तीसगढ़ में लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में हो बेहतर कार्य-पर्यटन मंत्री

Doctor's Day: पेशंट निकली कोरोना पॉजिटिव तो फूट-फूटकर रोई डॉक्टर

बिना मास्क व आरोग्य सेतु ऐप के नहीं मिलेगी इंट्री, ग्रुरुग्राम-फरीदाबाद में आज से खुलेंगे मॉल

दुर्गम वन क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों-वनकर्मियों को 71 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

भारत स्पाइस-2000 बम का अडवांस वर्जन खरीदने की योजना बना रहा

वन्य प्राणी और अवयवों का अवैध व्यापार करने वाले गिरफ्तार

चीन को अब ऐसे 'शॉक' देने की तैयारी में भारत, पैंतरेबाजी नहीं छोड़ रहा चीन 

भारत में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 507 लोगों की मौत, 24 घंटे में सामने आए 18653 पॉजिटिव केस

केपी शर्मा ओली ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, खतरे में नेपाल के प्रधानमंत्री की कुर्सी

चीन ने LAC पर तैनात किए 20 हजार जवान, 10 हजार को बैकअप में पीछे रोका